चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी जगमिंदर की टीम ने वाहन चोरी व घरों में चोरी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियो में सलीम उर्फ चमरु और निक्की उर्फ कटोरी का नाम शामिल है। आरोपी सलीम फरीदाबाद के सेक्टर-3 का तथा आरोपी निक्की फरीदाबाद के गांव खेडीकलां का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी सलीम को आगरा नहर पुल सेक्टर 8 के पास से और आरोपी निक्की उर्फ कटोरी को गांव भतोला से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने मोटरसाइकिल को थाना मुजेसर के एरिया से चोरी किया था। आरोपियो ने सेक्टर-28 की दूध की डरी से 03 गैंस सिलेंडर चोरी किए थे। जिसमें आरोपी से 03 सिलेंडर बरामद किए जा चुके है। आरोपियो ने थाना एसजीएम नगर से 22 अगस्त को 2 पंखे तथा तार का तार के बंडल चोरी कर किसी फेरी वाले कबाडी को 7000/-रु में बेच दिया था। जिसमें आरोपियो से 5000/-रु नगद बरामद किए गए है।

आरोपियो ने थाना एसजीएम नगर के एरिया में ही 09 अगस्त को परचूने की दुकान से 8000/-रु नगद व परचून का सामान चोरी किया था। जिसको आरोपियो ने बेच दिया था। आरोपियो से मामले में 10000/-रु नगद बरामद किए गए है। दोनों आरोपी नशा करने के आदि है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।

आरोपी सलीम चोरी के मामले में जमानत पर है तथा आरोपी कटोरी भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियो की आपस में मुलाकात जेल में ही हुई थी। दोनों आरोपियो पर पूर्व में बल्लबगढ़ में 4 व सेक्टर-7 में 1 चोरी के मामला दर्ज है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Related posts

Leave a Comment