फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी विजय उर्फ चूहा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमित सिँह वासी ग्राम भगवानपुर जिला हापुड उत्तर प्रदेश हाल हनुमान नगर फरीदाबाद ने एक शिकायत दी जिसमें बताया कि 23 जनवरी को अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर खडी की थी जो सुबह नही मिली जिसको किसी अनजान व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। जिसका मामला थाना खेडी पुल में दर्ज किया गया था। मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी विजय को जाट चौक सेक्टर-89 से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की वह नशा करने का आदी है। आरोपी पर पूर्व में भी स्नैचिंग का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।