दिल्ली की नवगठित विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है. 5 दिन चलने वाले इस बजट सत्र के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपनी मंजूरी दे दी है. बजट सत्र शुरू होने के अगले दिन दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. पिछले महीने दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का एक दशक पुराना राज खत्म हो गया, जबकि बीजेपी ने 27 साल के लंबे इंतजार के बाद सत्ता में वापसी की है. अब बीजेपी सरकार 25 मार्च को विधानसभा के पांच दिवसीय बजट सत्र के दौरान अपना पहला बजट पेश करेगी. बजट सत्र के पहले दिन 24 मार्च को उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा.
CM रेखा गुप्ता ही पेश करेंगी बजट
दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पांच दिवसीय सत्र का आगाज 24 मार्च से शुरू होगा. जबकि 25 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. बजट पेश होने के अगले दिन 26 मार्च को इस पर आम चर्चा होगी. फिर 27 मार्च को सदन में बजट पारित किया जाएगा. बजट दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ही पेश करेंगी क्योंकि वित्त विभाग भी उन्हीं के पास है. केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा में बजट सत्र का आखिरी दिन निजी सदस्य विधेयकों और प्रस्तावों के लिए आरक्षित रखा गया है.
25 मार्च के अलावा हर दिन प्रश्नकाल
दिल्ली में आयोजित बजट सत्र के दौरान विधानसभा हर दिन सुबह 11 बजे बैठेगी. सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सदन में कामकाज की अनिवार्यता के आधार पर सत्र की बैठको को बढ़ाया भी जा सकता है. बुलेटिन के अनुसार, विधानसभा में 25 मार्च को छोड़कर हर दिन प्रश्नकाल का सत्र होगा क्योंकि इस दिन बजट पेश किया जाएगा. नवगठित आठवीं दिल्ली विधानसभा के दूसरे सत्र के लिए प्रश्नों के नोटिस तत्काल प्रभाव से प्राप्त किए जाएंगे. सत्र के दौरान एक विधायक एक दिन के लिए सिर्फ 5 प्रश्नों का ही नोटिस दे सकता है. हर सवाल मुख्य रूप से एक विभाग से संबंधित होना चाहिए और लंबे सवालों या अलग-अलग विषयों पर जानकारी मांगने वाले सवालों को नियमों के अनुरूप संपादित किया जाएगा. साथ ही स्पीकर के निर्देशों के अनुसार, जो विधायक नियम 280 के तहत मामले उठाना चाहते हैं, वे बैठक की तारीख से पहले के कार्य दिवस को शाम 5 बजे तक नोटिस दे सकते हैं, जिस दिन मामला उठाने का प्रस्ताव है.