फरीदाबाद में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दिल्ली डिवीजन के अधिकारी भी आए हरकत में…..

फरीदाबाद : पिछले दिनों मथुरा-पलवल सेक्शन में वृंदावन भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दिल्ली डिवीजन के अधिकारी भी हरकत में आ गए। शनिवार को डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) डिपी गर्ग अपनी टीम के साथ फरीदाबाद-पलवल सेक्शन में रेल परिचालन सुरक्षा का जायजा लिया।

डीआरएम अपनी टीम के साथ दोपहर करीब 12 बजे पलवल स्टेशन पहुंचे थे और रेलवे ट्रैक व सिग्नल प्रणाली के साथ अन्य सुरक्षा प्रणाली को लेकर जांच पड़ताल की। पैनल व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इसके बाद दोपहर करीब सवा दो बजे वह फरीदाबाद स्टेशन पहुंचे। यहां रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों ने उनका घेराव कर ज्ञापन सौंपा। घेराव के बाद स्टेशन का निरीक्षण किए बगैर पांच मिनट स्टेशन पर रुकने के बाद चले गए। छह माह बाद भी नहीं शुरू हो पाई पार्किंग व्यवस्था

इसके पहले डीआरएम डिपी गर्ग 12 अगस्त 2021 को फरीदाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया था। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि स्टेशन पर जल्द से जल्द पार्किंग की व्यवस्था की जाए। लेकिन छह माह बाद भी पार्किंग नहीं शुरू हो पायी। अवैध रूप से लोग पार्किंग बनाकर यात्रियों से वसूली कर रहे हैं। शनिवार को भी वह इस विषय पर कोई जवाब नहीं दे पाए। यूनियन ने डीआरएम के सामने रखी मांगें

एनआरएमयू शाखा फरीदाबाद ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप कर फरीदाबाद, बल्लभगढ़, असावटी व पियाला के रेलवे कालोनी में पीने लायक पानी उपलब्ध करवाने, रेलवे कालोनियों में ओवरफ्लो हो रही सीवर लाइन की व्यवस्था सुधारने, फरीदाबाद, पलवल और असावटी में कर्मचारियों के लिए बनाए गए क्वार्टर में लंबित कामों को कराने और उनका आवंटन करने, महिला कर्मचारियों के लिए स्टेशनों पर चेंजिग रूम बनवाने व तुगलकाबाद में कई अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के शाखा सचिव देवेन्द्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष नवीन यादव, अमित चौधरी, संजीत कुमार, नवदीप, महेंद्र गुर्जर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment