दिल्ली सरकार आठ शहीद कर्मियों के परिवारों को देगी एक करोड़ की अनुग्रह राशि,CM ने किया ऐलान

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिस और सशस्त्र बलों के आठ जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह घोषणा की. केजरीवाल ने कहा कि सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ है. केजरीवाल ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पहले हमारे देश में व्यवस्था बहुत खराब थी.

शहीदों के परिवारों की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. जब से हमारी सरकार आई है, हमने फैसला किया है कि हम उनके परिवारों को एक करोड़ रुपये की राशि देंगे. पिछले सात-आठ वर्षों में हमने ऐसे कई परिवारों की मदद की है और उनसे मुलाकात की है. आज हम उन आठ शहीदों के नामों की घोषणा कर रहे हैं, जिनके परिवारों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ”इन शहीद कर्मियों में पुलिसकर्मी, होमगार्ड, दमकलकर्मी, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक और सैन्यकर्मी शामिल हैं.

Related posts

Leave a Comment