दिल्ली-NCR की हवा जहरीली, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI

दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली

दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की कगार पर है. राजधानी की वायु गुणवत्ता (AQI) आज ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. आज सुबह एक्यूआई 350 रिकॉर्ड किया गया.

सियोल: भगदड़ में मारे गए 19 विदेशी नागरिक

योंगसन फायर डिपार्टमेंट के प्रमुख चोई सेओंग-बम ने बताया कि सियोल में भगदड़ में मारे गए 19 विदेशी नागरिकों में ईरान, नॉर्वे, चीन और उज्बेकिस्तान के लोग शामिल हैं. दरअसल दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार को हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 151 लोगों की मौत हो गई.

वडोदरा: PM मोदी आज C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे
प्रधा
नमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात और राजस्थान का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. वह इस दौरान वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे और भारत के प्रथम गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान भीड़ में कुचलकर 151 लोगों की मौत हो गई. जबकि 82 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सियोल के योंगसेन दमकल विभाग के प्रमुख चोई सेओन-बिओम ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. सूर्योपासना के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. व्रत रखने वाली महिलाएं आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी. दिल्ली में शनिवार को छठ को लेकर पार्टियों की राजनीति तेज हो गई. सत्तारूढ़ AAP और विपक्षी BJP तथा कांग्रेस के बीच यमुना नदी में प्रदूषण और त्योहार के लिए घाटों पर तैयारियों को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई. दिनभर की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें टीवी9 के साथ.

Related posts

Leave a Comment