Delhi University के ओपन बुक मई-जून परीक्षा के परिणाम हुए घोषित

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने ओपन-बुक परीक्षा (OBE) मई-जून सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो छात्र मई और जून 2021 के दौरान OBE के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना सेमेस्टर परिणाम du.ac.in पर देख सकते हैं.
डीयू ओपन-बुक सेमेस्टर परीक्षा परिणामों तक पहुंचने के लिए, छात्रों को अपने कॉलेज के नाम, परीक्षा सत्र, रोल नंबर और जन्म तिथियां डालनी होंगी. परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया गया है. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)
विश्वविद्यालय ने एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएससी जेनेटिक्स, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री, बीएससी एनालिटिकल केमिस्ट्री, बीएससी ऑनर्स बायोलॉजिकल साइंसेज, बीएससी ऑनर्स जियोलॉजी और बीएससी एप्लाइड लाइफ साइंसेज विद एग्रोकेमिकल्स सहित कार्यक्रमों के परिणाम जारी किए हैं.
डीयू की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है, “जिन छात्रों का परिणाम आरए (परिणाम प्रतीक्षित) / एबी (अनुपस्थित) की श्रेणी में आता है, वे परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर संबंधित कॉलेज / विभाग / केंद्रों के प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं.”
रिपोर्टों के अनुसार, जून 2021 की ओपन बुक परीक्षा (OBE) में औसतन 95 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत अधिक है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2.9 लाख छात्रों ने पहली ओबीई परीक्षा अगस्त 2020 में लिखी थी और 1.7 लाख छात्रों ने दिसंबर 2020 में परीक्षा दी थी.

Related posts

Leave a Comment