ड्यूटी के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस उपायुक्त NIT ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

फरीदाबाद – उच्च अधिकारियों द्वारा अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मचारियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह ने ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 09 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। ये सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में बेहतरीन कार्य करने के लिए चुने गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सब इंस्पेक्टर सतवीर व संजय को धौज थाना के एक हत्या के मामले को सफल बनाने, सब इंस्पेक्टर नीरज व मुख्य सिपाही अजीत को मादक पदार्थ पकडने, सब इंस्पेक्टर बिजेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक गुलशन व मुख्य सिपाही देवराज को मुजेसर थाने के एक 4 वर्ष पुराने हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने तथा सब इंस्पेक्टर जगबीर व मुख्य सिपाही प्रमोद को नए कानूनों के संबंध में ई-साक्ष्य एप को पूर्णतः लागू करने व ठीक प्रकार से प्रशिक्षण देने बारे सराहनीय कार्य करने पर पुलिस उपायुक्त NIT के द्वारा प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया है। पुलिस उपायुक्त ने सभी को भविष्य में भी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

Leave a Comment