अंडमान-निकोबार में कल रात भूकंप के झटकों से फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

Earthquake: अंडमान एंड निकोबार में कल रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक कल रात यहां कैंपबेल बे (Campbell Bay) क्षेत्र में रात लगभग साढ़े आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई. हालांकि इस भूकंप से किसी के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है.

NCS ने अपने ट्वीट में इस भूकंप को लेकर जानकारी दी. अपने ट्वीट में NCS ने लिखा, “अंडमान एंड निकोबार में कैंपबेल बे क्षेत्र के उत्तर में कल रात 8 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है.” भूकंप 63 किलोमीटर की गहराई पर आया.

अंडमान एंड निकोबार में लगातार आते रहते हैं भूकंप के झटके

बता दें कि भूकंप को लेकर अंडमान एंड निकोबार एक बेहद ही संवेदनशील क्षेत्र है और यहां लगातार भूकंप के झटके आते रहते हैं. इस से पहले 22 सितंबर को भी अंडमान एंड निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर उस भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई थी. वहीं 15 सितंबर को यहां 5.0 तो 11 सितंबर को 4.5 की तीव्रता का भूकंप आया था.

Related posts

Leave a Comment