देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास का इलाका NCR कोहरे में डूब गया है. बुधवार सुबह धुंध, कोहरा और धुआं देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण लोगों को सड़कों पर ड्राइव करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. सड़कों पर सुबह-सुबह वाहनों को रेंगते हुए आगे बढ़ते देखा गया है. वहीं ठंड भी बढ़ गई है.
मौसम विभाग की तरफ से बुधवार के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और गुरुवार येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोहरा सुबह के समय लोगों को परेशान करेगा. इसके बाद कोहरे हल्का पड़ने लगेगा. कोहरे की वजह से बीते दो दिनों से दिल्ली-NCR में सुबह के समय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर उन लोगों को जिन्हें सुबह जल्दी अपने घरों से निकलना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज, 27 दिसंबर को सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर पंजाब: अमृतसर- में 0 दृश्यता दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश में रेली-25, लखनऊ-25, प्रयागराज-25 और वाराणसी-50, झांसी-200. वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर-200; राजस्थान: गंगानगर-50; दिल्ली सफदरजंग-50; दिल्ली (पालम)- में 125 दर्ज किया गया है.