तलाशी के डर से कैदी ने तिहाड़ जेल में मोबाइल फोन निगला

नई दिल्‍ली : तिहाड़ जेल के एक विचाराधीन कैदी ने तलाशी के डर से सेलफोन निगल लिया. डीजी (जेल) संदीप गोयल ने शु्क्रवार को मिडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस समय हुआ जब जेल का स्‍टाफ संदेश के आधार पर तलाशी के लिए आ रहा था. जेल अधिकारी ने बताया, ‘पांच जनवरी को तिहाड़ के जेल नंबर एक के एक कैदी ने मोबाइल फोन निगल लिया. हमारा स्‍टाफ जब तलाशी के लिए उसके पास पहुंचा तो उसने ऐसा किया.’ गोयल ने बताया, ‘इस कैदी को DDU अस्‍पताल भेजा गया है. हालांकि उसकी हालत अब तक ठीक है लेकिन मोबाइल अभी भी उसके पेट में है.’

Related posts

Leave a Comment