Coronavirus Covid-19 Omicron: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगती दिखाई नहीं दे रही है. हर दिन के साथ मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. राज्य में लगातार प्रतिबंध कड़े किए जा रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने मार्केट, कॉम्प्लेक्स और मॉल की दुकानों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं
दिल्ली सरकार ने नए आदेश के मुताबिक मार्केट, कॉम्प्लेक्स और मॉल में जो दुकानें गैर जरूरी चीजों की हैं, वे सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी. प्रति दिन क्षेत्र में केवल एक अधिकृत साप्ताहिक बाजार (सामान्य समय पर विक्रेताओं की 50% सीमा तक) की अनुमति होगी.
सारे जिलाधिकारी, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन्स 24 घंटे में अपने क्षेत्राधिकार में दुकानों की संख्या को देखेंगे और यह सुनिश्चित कराएंगे कि ऑड-ईवन आधार पर ही उनके इलाके में दुकानें खुलें
देश में कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन का बढ़ता आंकड़ा काफी डरा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि शुक्रवार को दिल्ली में 17 हजार नए मामले आने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट कल से 1-2% ज्यादा होने की संभावना भी है. गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 15% के आस-पास थी. आज 17 से 18% होने की संभावना है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 302 लोगों की मौत हो गई. 214 दिन बाद देश में एक दिन एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को देश में 1,17,100 नए कोरोना केस आए. अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,52,26,386 हो गई है. जबकि कोरोना का खतरनाक वेरिएंट 27 राज्यों में पहुंच चुका है, जिसके देश में 3007 मरीज हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1,199 मरीज ठीक भी हुए हैं.
किस राज्य में कितने ओमिक्रोन के मरीज
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 876 ओमिक्रोन के मरीज हैं. दिल्ली में 465, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284, गुजरात में 204, तमिलनाडु में 121, हरियाणा में 114, तेलंगाना में 107, ओडिशा में 60, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 28, प. बंगाल में 27, गोवा में 19, असम और मध्य प्रदेश में 9-9, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 4, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 3 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 3-3, पुडुचेरी और पंजाब में 2-2, जबकि छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में ओमिक्रोन का एक-एक मरीज है