दिल्ली : उत्तर दिल्ली की सब्जी मंडी में एक आवारा कुत्ते को पत्थर मारने के मामले में दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. इस मारपीट में पांच लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात मोहित (20) और उसके दो दोस्त काले रेती गली में टहल रहे थे. तभी कुछ आवारा कुत्तों ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया जिससे घबरा कर उनमें से एक युवक ने एक कुत्ते को पत्थर मार दिया. युवक ने जो पत्थर फेंका वह राम कुमार नाम के एक शख्स के घर के दरवाजे पर जाकर लगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार और बेटे सौरभ और जतिन ने तीनों दोस्तों को घेर लिया और उनके बीच मारपीट हो शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मारपीट के दौरान धारदार हथियारों का इस्तेमाल भी किया गया था.आगे उन्होंने कहा कि पांच लोगों में कुमार के बेटे और तीनों दोस्तों को मामूली चोटें आई है. इन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. एक अधिकारी ने कहा सौरभ और उसके भाई जतिन और मोहित और उसके दो दोस्तों को मामूली चोटें आयी हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तुरंत छुट्टी दे दी गयी.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये गए हैं. मामला दर्ज करने बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 34 (साझे इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है.