दिल्ली (Bihar Board Exam 2025). पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड परीक्षा सबसे पहले शुरू हुई है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 01 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जा रही है. इसके लिए राज्य में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आज लाखों स्टूडेंट्स पहले दिन बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 देने के लिए विभिन्न सेंटर्स पर पहुंचे थे. हालांकि कई परीक्षा केंद्रों में विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी गई.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एग्जाम शुरू होने से पहले कुछ गाइडलाइंस जारी की थीं (BSEB 12th Exam Guidelines). बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 देने के लिए ड्रेस कोड का पालन करना भी अनिवार्य है. पंजाब केसरी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई थी. इसके लिए स्टूडेंट्स को 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना था. 9 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए थे. कई छात्राओं ने समय पर पहुंचने के बावजूद एंट्री न मिलने की शिकायत की है.
Bihar Board Exam Guidelines: सड़क पर लगाया जाम
नालंदा के बिहारशरीफ किसान कॉलेज परीक्षा केंद्र में देर से पहुंचने वाली दर्जनभर छात्राओं को एंट्री नहीं दी गई (BSEB Exam Guidelines). काफी अनुरोध के बावजूद जब उन्हें बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर घुसने नहीं दिया गया तो उन्होंने सड़क पर बैठकर जाम लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इनमें से कई छात्राओं की शिकायत थी कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच गई थीं. इसके बावजूद मजिस्ट्रेट ने उन्हें अंदर जाकर परीक्षा नहीं देने दी.