दिल्ली. मोदी सरकार ने देश के बुजुर्गों को भी बजट में बड़ा तोहफा दिया है. उन्हें न सिर्फ टैक्स छूट दी और बचत पर राहत दी है, बल्कि उनके लिए इनकम टैक्स के नियमों का पालन करना भी आसान बना दिया है. सरकार को पता है कि देश के ज्यादातर बुजुर्ग सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली निवेश योजना एफडी में ही पैसे लगाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए एफडी पर टैक्स छूट का दायरा बढ़ा दिया है. साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न भरने को लेकर भी बड़ी छूट प्रदान की है.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट 2025 पेश करते हुए सीनियर सिटिजंस के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने ऐलान किया कि सीनियर सिटिजंस को ब्याज से होने वाली कमाई पर टीडीएस छूट को दोगुना कर दिया जाएगा. इसके अलावा आईटीआर भरने, एनएसएस खाते और टैक्स कम्प्लायंस के बोझ को भी कम किया गया है.