नई दिल्ली: दिल्ली में आत्महत्या का एक खौफनाक वाकया सामने आया है, जिसमें एक आईएएस अधिकारी के बेटे ने आत्महत्या कर ली. ये IAS अधिकारी जॉइन सेकेट्री लेवल के अधिकारी हैं और इस समय श्रम मंत्रालय में तैनात हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राजधानी के कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज की बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर 15 साल के बच्चे ने मौत को गले लगा लिया. यह मामला शनिवार रात करीब 8.30 बजे का है.घटना के वक्त परिवार में मां और पिता मौजूद नही थे. केवल बच्चा घर मे अकेले था. इसी दौरान उसने घर की बालकनी से छलांग लगा दी. इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण वो बुरी तरह लहूलुहान हो गया.
आवाज सुनने के बाद पड़ोसी बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बच्चा मानसिक रूप से परेशान था. उसका बीते सितंबर से ही इलाज चल रहा था. हालांकि घटना की तात्कालिक वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दिल्ली पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
दिल्ली में कुछ दिनों पहले ही आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. इसमें रोहिणी के मॉल के बार में काम करने वाली महिला ने छत से कूदकर जान दे दी थी. मृतका के परिवार ने बार के मालिक पर जबरन डांस के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. महिला नॉर्थ एक्स मॉल के बार में काम करती थी और उसने बार की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका की बहन ने आरोप लगाया था कि बार मालिक उसकी बहन पर डांस करने के लिए दबाव बना रहा था, उसी विवाद के चलते महिला ने गुस्से में आकर बार की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. महिला मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है. पुलिस केस दर्ज कर मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच कर रही है. पूलिस ने रेस्टोरेंट बार के मालिक और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया था.