दिसंबर तिमाही में बंपर रिजल्ट का असर, अगले 6 महीने में 20 हजार नए लोगों को नौकरी देगी यह IT कंपनी

दिसंबर तिमाही आईटी कंपनियों के लिए बेहतर रिजल्ट ला रही है. शुक्रवार को एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technology) ने रिजल्ट जारी किया है. उसके नेट प्रॉफिट में 31 फीसदी का भारी उछाल आया है. दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 3982 करोड़ रुपए रहा है. रेवेन्यू में करीब 6.4 फीसदी की तेजी आई है और यह 19302 करोड़ रहा है. इस बीच कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ी खबर दी है. उनका कहना है कि आगामी दो तिमाहियों में कंपनी 20 हजार लोगों को काम पर रखेगी.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सी विजय कुमार ने कहा कि सौदों पर हस्ताक्षर तथा डिजिटल सेवाओं को अपनाए जाने में मजबूत वृद्धि के चलते मांग में तेजी आने वाली है. इसी के मद्देनजर कंपनी की हायरिंग की योजना है. कंपनी के साथ 31 दिसंबर 2020 तक 1,59,682 कर्मचारी कार्यरत थे. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने 12,422 लोगों को नौकरियां दी. हालांकि इस दौरान कुछ लोग बाहर भी हुए, जिसके चलते दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों की कुल संख्या में वृद्धि 6,597 लोगों की रही. विजयकुमार ने कहा कि जैसी मांग हमें दिख रही है, उसके आधार पर हम अगले चार से छह महीने में 20 हजार लोगों को काम पर रखेंगे. इनमें नए और अनुभवी दोनों तरह के लोग होंगे.

सितंबर तिमाही के मुकाबले लाभ 26.7 फीसदी बढ़ा
रिजल्ट को लेकर कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही की तुलना में उसका शुद्ध लाभ 26.7 फीसदी और राजस्व 3.8 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने चौथी तिमाही में स्थिर मुद्रा पर राजस्व वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 2-3 फीसदी कर दिया. कंपनी ने इससे पहले इस वृद्धि के 1.5 से 2.5 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया था. एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी विजयकुमार ने कहा, ‘हमने तिमाही के आधार पर तीसरी तिमाही में स्थिर मुद्रा पर राजस्व में 3.5 फीसदी और सालाना आधार पर 1.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. यह हमारे डिजिटल, क्लाउड और उत्पाद एवं मंच खंडों की अगुवाई में मोड-2 और मोड-3 व्यवसायों में शानदार प्रदर्शन के दम पर संभव हुआ.’

4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा
उन्होंने कहा कि परिणाम से कंपनी के द्वारा पिछले कुछ समय में किये गये रणनीतिक निवेश की सफलता का भी पता चलता है. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये प्रति इक्विटी शेयर चार रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है. इतने अच्छे रिजल्ट के बावजूद शुक्रवार को एचसीएल के शेयर में 3.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अभी इसका शेयर 989 रुपए का है

Related posts

Leave a Comment