पेट्रोल- डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच इंडियन ऑयल ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा

Indian Oil Profit: पेट्रोलियम उत्पादन में देश की अग्रणी सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने पिछले वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष (Financial Year) 2021-22 में कंपनी ने 24,184 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है. ये आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब लोग पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की आसमान छूती कीमत से परेशान हैं और कीमत घटने का इंतजार कर रहे हैं.

इंडियन ऑयल ने 31 मार्च को खत्म हुए पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपनी आमदनी का लेखा जोखा पेश किया. आंकड़ों के मुताबिक 2021-22 में कंपनी ने कुल राजस्व और मुनाफे के मामले में एक रिकॉर्ड कायम किया है. इस साल कंपनी को कुल 7,28,460 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई जो उसके पहले वाले साल ( 2020-21 ) में 5,14,890 करोड़ रुपए रहा था.

इंडियन ऑयल को हुआ है कितना मुनाफा?
मुनाफे के मामले में भी कंपनी ने कीर्तिमान स्थापित किया है. 2021-22 में कंपनी का कुल मुनाफा 24,184 करोड़ रुपया रहा जो आजतक का सर्वाधिक मुनाफा है. 2020-21 में कंपनी को कुल 21,836 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था यानि इस साल करीब 2300 करोड़ रुपए ज्यादा मुनाफा हुआ है. हालांकि 2020-21 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) की तुलना में 2021-22 की आखिरी तिमाही में राजस्व बढ़ने के बावजूद कंपनी का मुनाफा कम हुआ.

विपक्ष पर लग रहा है क्या आरोप ?
विपक्ष लगातार सरकार पर पेट्रोल और डीजल के जरिए मुनाफा कमाने का आरोप लगाता आ रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमत फिलहाल आसमान छू रही हैं. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुकी है. वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत करीब 1000 रुपए प्रति सिलेंडर तक पहुंच चुकी है. ऐसे में ये आंकड़े विपक्ष को सरकार पर हमला करने का एक और मौका देंगे.

Related posts

Leave a Comment