यूपी के इन जिलों में होगी बारिश! दिल्ली में शीतलहर, उत्तर भारत के राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

मंगलवार की रात इस साल की सबसे ठंडी रात रही है. न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक गिर कर आज छह डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. वहीं अधिकतम तापमान भी गिरकर 16 डिग्री पर आ गया. इसकी वजह से दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, बिहार और राजस्थान में आज कोल्ड डे की स्थिति बन गई है. मध्य प्रदेश में भी ठंड की वजह नाजुक दौर में रही. सोमवार को इस साल में पहली बार ठुसारा भी पड़ा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

मौसम की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक इस समय दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे पश्चिमी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. वहीं संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला है. संभावना है कि दो जनवरी तक यह उत्तर दिशा में बढ़ेगा. इसके चलते उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं की संभावना प्रबल है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, झांसी, प्रयागराज, आगरा, जालौन, महोबा, इटावा, ललितपुर, बांदा, सोनभद्र और मिर्जापुर में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.

घने कोहरे की चपेट में रहा यूपी उत्तराखंड
इस वेबसाइट के मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश दर्ज हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान का एक बड़ा हिस्सा घने कोहरे की चपेट में रहा. यही स्थिति हरियाणा, दिल्ली और बिहार झारखंड के भी अलग-अलग हिस्सों में बनी. पंजाब और हरियाणा में शीतलहर को देखते हुए आधिकारिक तौर पर कोल्ड डे घोषित किया गया था. जबकि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में भी कई इलाके कोल्ड डे की चपेट में रहे.

आज रहेगा कोल्ड डे
मौसम विभाग ने मंगलवार की स्थिति को देखते हुए लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसी प्रकार तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों में मध्यम बारिश हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 4 जनवरी से बारिश हो सकती है. हालांकि पंजाब और हरियाणा में अगले 48 घंटों तक घना कोहरा छाया रहेगा. यही स्थिति अगले दो दिनों तक उत्तराखंड और राजस्थान में भी बनने वाली है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार समेत पूरा उत्तर पूर्व भारत घने कोहरे के आगोश में रहेगा.

Related posts

Leave a Comment