इस प्लान में आपको 150Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट, 13 OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलेगा और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं
जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार ऑफर और धांसू प्लान्स की घोषणा करता रहता है. अब कंपनी जियो फाइबर के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कमाल का ऑफर पेश कर रही है जिसमें कोई भी व्यक्ति 30 दिन तक फ्री में जियो फाइबर का ट्रायल ले सकता है. उसके बाद अगर व्यक्ति को यह पसंद नहीं आता है तो वह 30 दिनों बाद प्लान को बंद करवा कर अपने पैसे वापस ले सकता है.
इस प्लान में आपको 150Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट, 13 OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलेगा और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि यह प्लान कैसे काम करता है और आप इसका लाभ कैसे ले सकते हैं और इसमें कौन से और प्लान्स दिए जाते हैं…
4K Set Top Box लेने की भी सुविधा
Jio Fiber के इस फ्री ट्रायल प्लान के साथ यूजर्स 4K set top box भी ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें 2500 रुपये की सिक्योरिटी जमा करनी होगी. वहीं ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद यूजर को अगर जियो फाइबर का प्लान पसंद नहीं आता है तो कंपनी उन्हें पैसे वापिस कर देगी. इसमें एक बात ध्यान देने वाली है कि यूजर सिर्फ एक बार ही इस फ्री ट्रायल का मजा ले सकते हैं.
1Gbps तक की स्पीड का ले सकते हैं प्लान
Jio Fiber सात अलग-अलग स्पीड वाले इंटरनेट प्लांस ऑफर करता है. इसमें 30Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाले प्लान के लिए 399 रुपये चुकाने पड़ेगे.
– 100Mbps की स्पीड के प्लान के लिए 699 रुपये देने होंगे.
– 999 रुपये के प्लान में 150Mbps की स्पीड मिलेगी और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1000 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन वाले 14 ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.
– इन सबके अलावा 300Mbps स्पीड के लिए 1,499 रुपये देनें होंगे जिसमें 1500 रुपये के दाम वाले 15 ऐप्स का मंथली सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
– 500Mbps की स्पीड के लिए 2,499 रुपये देने होंगे जिसमें 1650 रुपये की कीमत वाले 15 ऐप्स का मंथली सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
– 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड वाले प्लान के लिए 3,999 रुपये देने होंगे और इसमें 1650 रुपये की कीमत वाले 15 ऐप्स का मंथली सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
– इसके अलावा जियो फाइबर के सबसे ज्यादा दाम के मंथली प्लान यानी 8499 रुपये के प्लान में यूजर्स 1Gbps की इंटरनेट स्पीड के साथ ही 1800 रुपये मूल्य के ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री में पा सकते हैं.