150 दिन में 3570 KM का सफर, कांग्रेस की ‘Bharat Jodo Yatra’ का आज से आगाज, 10 बड़ी बातें

कांग्रेस आज से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी श्रीपेरंबदुर पहुंच चुके हैं. वहां पर यात्रा की शुरुआत करने से पहले राहुल गांधी ने राजीव गांधी मेमोरियल पहुंचकर वहां पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. मिशन 2024 से पहले कांग्रेस (Congress) पद यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में जुट गई हैं. आज से कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत कर रही है. 12 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर ये यात्रा गुजरेगी. हर दिन 21 किमी पैदल चलकर 150 दिन में 3 हजार 570 किमी की दूरी तय कर यात्रा कश्मीर (Kashmir) पहुंचेगी.

पहले ये पूरी यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में होनी थी लेकिन अब वो यात्रा में बीच बीच में जुड़ते रहेंगे. राहुल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले सुबह श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे. इसके साथ ही वह कन्याकुमारी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन उन्हें राष्ट्र ध्वज सौंपेंगे.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की 10 बड़ी बातें

कन्याकुमारी में ‘गांधी मंडपम’ में कार्यक्रम के दौरान स्टालिन भी मौजूद रहेंगे, जिसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ उस सार्वजनिक रैली स्थल पर जाएंगे जहां से यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी. कन्याकुमारी से श्रीनगर की 3,570 किलोमीटर लंबी यात्रा की औपचारिक शुरुआत रैली में होगी. पदयात्रा 11 सितंबर को केरल पहुंचेगी और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी.0020यात्रा कर्नाटक में 21 दिनों तक रहेगी और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी.

  • वास्तव में गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेता 8 सितंबर को सुबह 7 बजे ‘पदयात्रा’ की शुरुआत करेंगे.
  • सुबह 7 बजे राहुल गांधी श्रीपेरंबदूर में राजीव गांधी मेमोरियल जाएंगे.
  • राहुल पहली बार श्रीपेरंबदूर जा रहे हैं जहां राजीव गांधी की हत्या हुई थी.
  • दोपहर 3.05 बजे तिरुवल्लुवर मेमोरियल जाएंगे
  • दोपहर 3.25 बजे विवेकानंद मेमोरियल जाएंगे
  • दोपहर 3.50 बजे कामराज मेमोरियल जाएंगे
  • शाम 4.10 बजे कन्याकुमारी के गांधी मंडमपम में एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा होगी.
  •  शाम 4.30 बजे गांधी मंडपम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन राहुल गांधी को तिरंगा सौंपेंगे.
  •  शाम 4.40 बजे गांधी मंडपम से कुछ दूर स्थित सभास्थल तक सभी नेता पैदल जाएंगे.
  • शाम 5 बजे एक जन सभा में भारत जोड़ो यात्रा लॉन्च की जाएगी.

Related posts

Leave a Comment