दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 90 करोड़ की कोकीन के साथ लिबेरिया का नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली: कस्टम विभाग ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से एक लिबेरिया के नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसके पास 6 किलो कोकीन बरामद हुई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत करीब 90 करोड़ रुपये है. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 4 अप्रैल को एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक शख्स ग्रीन चैनल से क्रोस कर रहा था, तभी उसके सिल्वर कलर के ट्रॉली बैग में कुछ संदिग्ध सामान दिखाई दिया.

अधिकारियों के मुताबिक जब बैग को खोलकर देखा गया तो बैग में कैविटी बनाकर रखे गए 8 पैकेट मिले. जिसमें सफेद पाउडर जैसा कुछ रखा था. जांच में पता चला कि ये 6 किलोग्राम कोकीन है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 90 करोड़ रुपये है जो तस्करी कर लाई गई थी, उसके बाद आरोपी को कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से अभी ये पता लगाया जा रहा है कि वो कोकीन कहां से लाया था और ये कोकीन भारत में कहां सप्लाई करने वाला था

Related posts

Leave a Comment