दिल्ली के दंगल में 2 साल बाद नई शराब नीति फिर से सुर्खियों में है. बुधवार को टीवी-9 भारतवर्ष के स्पेशल प्रोग्राम 5 एडिटर्स में मुख्यमंत्री आतिशी ने सरकार आने पर इसे लागू करने की बात कही है, जिस पर संदीप दीक्षित से लेकर स्वाति मालिवाल तक ने आप पर निशाना साधा है.
करो. दिल्ली में साल 2021 में नई शराब नीति लाया गया था. बवाल होने के बाद इसे 2022 में रद्द कर दिया गया था. शराब नीति केस में ही आप मुखिया अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी.
शराब नीति को लेकर आतिशी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री आतिशी से जब पूछा गया कि क्या दिल्ली में फिर से सरकार आने पर आम आदमी पार्टी की शराब नीति लागू होनाी चाहिए? इसके जवाब में आतिशी ने हां कहा. आतिशी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि अगर एलजी को मेरा काम अच्छा लगता है तो इसी बहाने आम आदमी पार्टी को वोट दे दें. आतिशी ने अपना सरनेम मार्लेना हटाने को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि मेरे काम से ज्यादा मेरे सरनेम की चर्चा होती थी, इसलिए मैंने उसे हटा लिया. आतिशी ने इंटरव्यू में प्रियंका गांधी को बेहतरीन वक्ता बताया.
संदीप दीक्षित से स्वाति मालिवाल तक हमलावर
आतिशी के इस बयान पर संदीप दीक्षित से लेकर स्वाति मालिवाल तक हमलावर हैं. टीवी-9 से बात करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा है कि आतिशी शराब नीति फिर लागू करेंगे ही वरना फंड कहां से आएगा? दीक्षित ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के नंगे नाच का खुलासा सबसे पहले करने वाले अजय माकन जी हमारे बीच हैं. संदीप ने माकन से कहा कि सत्ता में आने के बाद आतिशी शराब नीति फिर लाएंगी बोला है. वहीं स्वाति मालिवाल ने आतिशी के बयान को लेकर पोस्ट किया है. स्वाति ने कहा-एक तरफ महिला सम्मान की बात करनी और दूसरी तरफ शराब 1+1 फ्री करने वाली नीति का समर्थन करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आतिशी ने आगे लिखा इस शराब नीति से दिल्ली के रेजिडेंशियल इलाकों में ठेके खुले थे. लोगों को एक के साथ एक बोतल फ्री मिल रही थी, टेट्रा पैक में शराब मिल रही थी. सीएम का काम राज्य को सुराज्य बनाने का होता है, शराब बिकवाने का नहीं.