ना लोग सुरक्षित ना ही सीमाएं…सैफ मामले पर केजरीवाल ने मांगा सरकार का इस्तीफा

फिल्म अभिनेता सेफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देश की अंदरूनी और बाहरी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं और कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार लोगों को सुरक्षा देने में फेल हो चुकी है. ना तो देश के लोग सुरक्षित है ना ही सीमाएं. ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आज सुबह उठते ही दिल दहलाने वाले ख़बर सुनने को मिली कि सैफ अली खान के ऊपर कुछ अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर 6 बार चाकुओं से हमला किया है. ये हैरानी की बात है इतना बड़े एक्टर पर चाकुओं से हमला हो गया. ये राज्य और केंद्र सरकार के ऊपर बड़े सवाल खड़े करता है.

केजरीवाल ने और क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुंबई के अंदर पहला मामला नहीं हैं. सलमान खान के घर शूटआउट हुआ और बाबा सिद्दीकी का मर्डर कर दिया, जोकि इनके ही सहयोगी दल के थे. इतने बड़े सेलिब्रिटी को सुरक्षा नहीं दे सकती तो आम आदमी का क्या हो हाल होगा?

उन्होंने कहा कि खबरें आ रही हैं कि खुलेआम गुजरात की जेल में बैठकर गैंग्स चला रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि मौजूदा सरकार के अंदर उनकी पैठ है. बीजेपी ना केवल सुरक्षा देने में अक्षम है. रोज कहते है कि रोहिंग्या बॉर्डर क्रॉस करके आ रहे हैं. अगर कोई सरकार खुलेआम स्वीकार कर रही है कि बॉर्डर की सुरक्षा नहीं हो रही तो ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गैंगस्टर सक्रिय हैं. व्यापारियों को फिरौती की कॉल आ रही है. उनको मारा जा रहा है. बच्चों और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. हर रोज दिल्ली में 17 बच्चे गायब हो रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सैफ अली खान पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं. केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि गंदी राजनीति बंद करो औ देश के लिए जो काम दिया गया है वो

Related posts

Leave a Comment