त्रिपुरा :- निर्वाचन आयोग ने शनिवार को त्रिपुरा की 13वीं विधानसभा के लिए 16 फरवरी को होने वाले चुनाव की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो 30 जनवरी तक चलेगी। अधिसूचना के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 31 जनवरी को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि दो फरवरी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गिट्टे ने बताया कि त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में दो मार्च को एक साथ मतगणना की जाएगी। त्रिपुरा की अंतिम मतदाता सूची में 28,13,478 मतदाता हैं, जिनमें से 14,14,576 पुरुष,