कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस ने कहा कि ट्रेन के टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और नरेंद्र मोदी की फोटो छापी जा रही है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ भारत का करारा जवाब था. हमारे जांबाज सैनिकों के शौर्य और पराक्रम की गाथा थी लेकिन मोदी सरकार ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर भी प्रचार करने से बाज नहीं आ रही. इससे पहले भी नरेंद्र मोदी अपनी फोटो छपवा चुके हैं. कांग्रेस ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत का पलटवार था लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए ऐसी संवेदनशील घटना भी महज अपना प्रचार करने का एक मौका होती है. भारतीय रेल की टिकटों पर अब नरेंद्र मोदी की तस्वीर पाई जाती है. इससे पहले भी चाहे कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट हों, खाद के बोरे हों, अनाज के थैले हों या बच्चों के स्कूल बैग, नरेंद्र मोदी के लिए हर चीज एक फोटो-ऑप है…शर्मनाक.
देशहित के मुद्दों पर ओछी राजनीति कर रही बीजेपी
एक अन्य पोस्ट में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, बीजेपीदेशहित के मुद्दों पर ओछी राजनीति कर रही है. उसके बाद भी सोचती है कि विपक्ष चुप रहेगा और देश की सुरक्षा से जुड़े सवाल नहीं पूछेगा.हम सवाल पूछते रहेंगे और नहीं पूछेंगे तो देश में आतंकी घटनाएं होती रहेंगी.इतिहास में दर्ज है कि जब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने जनरल जिया उल-हक को फोन कर कहा कि हमें रॉ वालों ने बताया है कि काहुटा में न्यूक्लियर प्रोजेक्ट को लेकर पाकिस्तान की क्या तैयारी चल रही है?
आज भी देश मोरारजी के पाप की कीमत अदा कर रहा
इसी पोस्ट में खेड़ा ने आगे कहा, उन्होंने सारी डिटेल पाकिस्तान को बता दीं. इस घटना के कुछ दिन बाद ही हमने रॉ के कई लोगों को गंवा दिया और उनकी दशकों की मेहनत बर्बाद हो गई. आपको बता दें कि ये जानकारी पाकिस्तान को देने वाले मोरारजी को निशान-ए-पाकिस्तान से नवाजा गया.मोरारजी देसाई के इस पाप की कीमत आज भी देश अदा कर रहा है.
हमें सिंदूर से समझौता मंजूर नहीं है, हम सवाल पूछेंगे
पवन खेड़ा ने कहा, इसी तरह एस. जयशंकर ने जो किया, वह पाप की श्रेणी में आता है.हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था लेकिन अचानक से डोनाल्ड ट्रंप आए और उन्होंने सीजफायर करा दिया. हमें सिंदूर से समझौता मंजूर नहीं है. देश से गद्दारी मंजूर नहीं है. चाहे वो कोई भी, किसी भी पद पर हो, हम सवाल पूछेंगे.