एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजधानी दिल्ली समेत जानें अपने शहर की कीमत

नई दिल्ली: तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. पेट्रोल और और डीजल आज एक बार फिर महंगे हुए हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल और 96 रुपये 41 पैसे और डीजल 87 रुपये 28 पैसे प्रति लीटर हो गया है.

चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत

दिल्ली- 96.41 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- 102.58 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- 96.34 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- 97.69 रुपये प्रति लीटर
चार महानगरों में डीजल की कीमत

दिल्ली- 87.28 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- 94.70 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- 90.12 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- 91.92 रुपये प्रति लीटर
कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

रांची
पेट्रोल- 92.51
डीजल- 92.13
चंडीगढ़
पेट्रोल- 92.73
डीजल- 86.92
लखनऊ
पेट्रोल- 96.63
डीजल- 87.68
जयपुर
पेट्रोल- 103.03
डीजल- 96.24
भोपाल
पेट्रोल- 104.59
डीजल- 95.91
पटना
पेट्रोल- 98.49
डीजल- 92.59
बता दें कि वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के चलते विभिन्न राज्यों में ईंधन की कीमतें अलग-अलग होती हैं. देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट राजस्थान में लगता है, जिसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान है.

पेट्रोलियम मंत्री बोले- कांग्रेस शासित राज्य पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाएं
पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी को जनता की सचमुच चिंता है तो राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे कांग्रेस शासित राज्यों को वाहन ईंधन पर करों में कटौती करनी चाहिए. उन्होंने माना कि पेट्रोलियम ईंधन के दामों में बढ़ोतरी से उपभोक्तओं को तकलीफ हो रही है पर यह भी कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन और मुफ्त टीकाकरण के लिए सरकार को धन का प्रबंध कहीं से तो करना ही होगा.

पिछले 7 सालों में कितना बढ़ा दाम?

2014-15- पेट्रोल 66.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 50.32 रुपये प्रति लीटर
2015-16- पेट्रोल 61.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 46.87 रुपये प्रति लीटर
2016-17- पेट्रोल 64.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल 53.28 रुपये प्रति लीटर
2017-18- पेट्रोल 69.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 59.08 रुपये प्रति लीटर
2018-19- पेट्रोल 78.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 69.18 रुपये प्रति लीटर
2019-20- पेट्रोल 71.05 रुपये प्रति लीटर, डीजल 60.02 रुपये प्रति लीटर
2020-21- पेट्रोल 76.32 रुपये प्रति लीटर, डीजल 66.12 रुपये प्रति लीटर
11 जून 2021- पेट्रोल 95.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर
14 जून 2021- पेट्रोल 96.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.28 रुपये प्रति लीटर

Related posts

Leave a Comment