मोरबी हादसा: पीएम मोदी आज मोरबी हादसे के घायलों और मृतकों के परिवार से करेंगे मुलाकात

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी जाएंगे और पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. मोरबी हादसे की वजह से गुजरात समेत पूरे देश में शोक की लहर है। गौरतलब है कि रविवार को गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूट जाने से हुए हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। दुर्घटना में घायल 14 लोग अब भी मोरबी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती हैं. आपको बता दे प्रधानमन्त्री मोदी मोरबी सिविल अस्पताल का दौरा भी करेंगे और यहां घायलों का हालचाल जानेंगे. राजकोट रेंज आईजी अशोक यादव ने कहा, ‘हमारी प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तकनीकी और संरचनात्मक खामियों, जिनमें प्रमाणीकरण के साथ-साथ रखरखाव के कुछ मुद्दे शामिल हैं, के कारण यह त्रासदी हुई.’ रविवार रात से शुरू हुआ राहत व बचाव कार्य सोमवार पूरे दिन चला. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड के अलावा भारतीय सेना, कोस्ट गार्ड, गरुड़ कमांडो की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रहीं.

मोरबी हादसे के चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी
मोरबी हादसे के चश्मदीद ने बताया कि हम 6 लोग ब्रिज से गिरे थे और उसमें से 5 ही बच पाए और एक की मृत्यु हो गई। मुझे तैरना आता था तो मैंने और मेरे दोस्त ने करीब 50-60 लोगों को बचाया। लोगों को बचाने के समय मुझे भी चोटें आई हैं।

Related posts

Leave a Comment