P.M मोदी ने बीजेपी नेताओं से कही इत‍िहास बनाने की बात, तो क्या भाजपा जीतेगी तो बनेगा र‍िकॉर्ड?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए बीजेपी की जोरदार तैयारी अभी से शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को अपनी पार्टी (बीजेपी) के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हमारे पास करीब 400 दिन हैं और हमें लोगों की सेवा में जुट जाना है। हमें इतिहास बनाना है।

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नरेंद्र मोदी पीएम बने तो…
नरेंद्र मोदी के दम पर 2014 और 2019 में दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। 2024 में बीजेपी जीती तो नरेंद्र मोदी लगातार तीन बार बीजेपी को सत्‍ता में लाने वाले पार्टी के पहले नेता बन जाएंगे। लेक‍िन लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने का र‍िकॉर्ड नहीं टूटेगा। इसके ल‍िए उन्‍हें एक बार और पीएम की कुर्सी पर न‍िर्वाच‍ित होना पड़ेगा। पर, अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक और जीत हासिल कर प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह जीत उनको एक अलग कतार में ला खड़ी करेगी। लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले नेताओं की कतार में।

इस मामले में जवाहर लाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे नरेंद्र मोदी
1947 में भारत के स्वतंत्र होने पर जवाहरलाल नेहरू पहले प्रधानमंत्री बने थे। तब अंग्रेजों ने सत्ता कांग्रेस को सौंपी थी और नेहरू को प्रधानमंत्री बनाया गया था। न‍िर्वाच‍ित होकर प्रधानमंत्री बनने की बात करें तो तीन बार ही ऐसा कर सके- 1952, 1957 और 1962 में। 1964 में पद पर रहते हुए उनकी मृत्यु हो गई। इस प्रकार, नेहरू को देश के लोगों ने तीन बार प्रधानमंत्री चुना। इस तरह 2024 में अगर ऐसा हुआ तो नरेंद्र मोदी भी इस कतार में शाम‍िल हो जाएंगे।

तीन बार तो इंद‍िरा गांधी भी रहीं पीएम, लेक‍िन…
इंदिरा गांधी ने 1967 और 1971 में लोकसभा का चुनाव जीता। इंद‍िरा गांधी ने 1975 से 1977 तक देश पर आपातकाल लगाए रखा। इसकी वजह से वह 1977 का चुनाव हार गईं। आखिरी बार वो 1980 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनती हैं। 1984 में प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी हत्या कर दी गई।

अटल से ज्‍यादा मनमोहन स‍िंंह का कार्यकाल
वैसे तो तीन बार अटल ब‍िहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री बने। लेक‍िन तीनों बार म‍िला कर वह करीब छह साल ही पद पर रहे। और उन्‍होंने गठबंधन सरकार भी चलाई। इसकी तुलना में कांग्रेस के मनमोहन सिंह ज्‍यादा समय तक प्रधानमंत्री रहे। वह लगातार दो कार्यकाल तक प्रधानमंत्री रहे।

Related posts

Leave a Comment