बाइक को टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियो चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त की

दिल्ली : रविवार सुबह दक्षिण दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के नीचे स्कॉर्पियो द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने वाले स्कार्पियो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन की ओर से जानकारी दी गई है कि उन्हें पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी जिसमें कॉलेज ने बताया था कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक रॉयल एनफील्ड बुलेट क्लासिक 350 को टक्कर मारकर फरार हो गई है. इसके बाद पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार घायल को अस्पताल ले जाया गया इलाज के चलते उस दौरान पीड़ित ने पुलिस को कोई भी बयान नहीं दिया. हालांकि बाद में घटना का वीडियो सामने आने पर शिकायतकर्ता ने ही अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

स्कार्पियो चालक ने दी थी धमकी
बाइक सवार पीड़ित ने बताया कि वह रविवार सुबह अपने दोस्त के साथ अरावली के मंदिर में गया था और जब वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में ही एक स्कॉर्पियो कार चालक ने तेज गति से आते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे पहले स्कार्पियो चालक से बहस हो गई थी और उसने धमकी देते हुए कहा था कि इसका गंभीर परिणाम उसे भुगतना होगा. उसने बयान में बताया कि इस बहस और स्कॉर्पियो द्वारा उसकी बाइक को टक्कर मारने वाली पूरी घटना यूट्यूब ने अपने कैमरे में कैद कर ली. जो बाइकर ग्रुप का ही हिस्सा था. इसके बाद जब बाइक चालक आगे बढ़ा तो पीछे से आते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें वह घायल हो गया. उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद अन्य बाइक सवारों ने उसकी मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया.

Related posts

Leave a Comment