प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का ऐलान, जानें कितने बच्चों को मिलेगा सम्मान

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया गया है. इस बार 19 बच्चों को यह पुरस्कार मिलेगा. 22 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विज्ञान भवन में इन बच्चों को सम्मानित करेंगी. 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 9 लड़के और 10 लड़कियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मंगलवार यानी 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुरस्कार पाने वाले इन सभी से बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार छह कैटेगरी में दिए जाएंगे. इनमें आर्ट एंड कल्चर में 7, वीरता में 1, साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 1, सोशल सर्विस में 4, स्पोर्ट्स में 5 और इनोवेशन में एक पुरस्कार शामिल हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सरकार की एक पहल है. इसका उद्देश्य 5 से 18 साल की उम्र के बच्चों की असाधारण उपलब्धियों को पहचानना तथा उन्हें पुरस्कृत करना है.

Related posts

Leave a Comment