बारिश ने बदला दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज, जानिए आज कैसा रहेगा हाल

दिल्ली: इस हफ्ते हुए जोरदार बारिश ने दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत का के मौसम का मिजाज बदल दिया है। बारिश से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रदूषण में भी राहत मिली। ठंड में हल्की कमी आई है लेकिन शीतलहर का अपना कहर बरपा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बारिश की वजह से अभी कुछ दिनों तल शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। IMD ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को भी देखने को मिलेगा।

दिल्ली-एनसीआर में खिली धूप
बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिला था। हालांकि दोपहर होते-होते कोहरा छट गया और धूप खिल गई। वहीं शनिवार को सुबह से ही धूप खिल आई। वहीं आईएमडी ने 4 फरवरी को बारिश और हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

Related posts

Leave a Comment