D-company case Update: NIA द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को जब कोर्ट में पेश किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो सुर्खियां बन गया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने कुछ नहीं किया है, हमें भी हमारे देश से बहुत प्यार है. ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा.’
दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों से जुड़े डी-कंपनी मामले के संदिग्ध आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख को 20 मई तक एनआईए की हिरासत में भेजा गया है. डी-कंपनी कई आतंकी संगठनों संपर्क में है और देश मे बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में है.
छोटा शकील के संपर्क में आरोपी
पकड़े गए आरोपी डी-कम्पनी के लिए मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. मामले की जांच में इनके कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत मिले हैं. पकड़े गए आरोपी 1993 के ब्लास्ट के आरोपी छोटा शकील से संपर्क में है और उसके जरिये डी-कम्पनी के लिए पैसे रूट करते हैं. इसके अलावा डी-कम्पनी से इन्हें भी हवाला के जरिए पैसे मिले हैं.