महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू से एक दिन में 983 पक्षियों की मौत, राज्य सरकार ने उठाए ये जरूरी कदम

राज्य विभाग के मुताबिक, लातूर में सबसे अधिक पोल्ट्री बर्ड्स यानी 253 पक्षी मृत पाए गए. जबकि, यवतमाल में 205, अहमदनगर में 151, वर्धा में 109, नागपुर में 45 और गोंदिया में 23 पोल्ट्री बर्ड्स मृत पाए गए. देशभर में बर्ड फ्लू (Bird Flu) से दहशत फैली हुई है. बर्ड फ्लू से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) हो रहा है. महाराष्ट्र में शनिवार (16 जनवरी) को 983 पक्षियों की इस फ्लू के कारण मौत हो गई. राज्य में अब तक 5,151 पक्षियों ने इस संक्रमण के चलते दम तोड़…

Read More