International Youth Day: कब से मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, जानें क्या है 2021 की थीम

किसी भी देश के विकास में युवा का योगदान सबसे अहम होता है. देश की आबादी का अगर ज्यादा हिस्सा युवा हो तो उस देश का विकास काफी तेजी से होगा. भारत के विकास का भी एक बड़ा कारण यहां के युवा ही हैं. भारत जिस तेज गति से आगे बढ़ रहा है उसका कारण यहां की युवा आबादी है. युवाओं को अच्छी शिक्षा, दिशा और मार्गदर्शन मिले. इसके अलावा युवाओं को आगे बढ़ने का अच्छा अवसर प्रदान किए जाएं, साथ ही साथ युवाओं द्वारा किए उतकृष्ट कार्यों उनके आविष्कारों…

Read More