छठ पर आज दिल्ली में लग सकता है जाम, इन रास्तों से बचें; पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

छठ पूजा के कारण दिल्ली यातायात पुलिस ने कई मार्गों और जगहों से बचने की सलाह दी है। इस वजह से दूसरा पुस्ता सोनिया विहार, वीर सावरकर हॉस्पिटल ग्राउंड, साईं मेमोरियल स्कूल गीता कॉलोनी, ताज सरताज पार्क के सामने। ताज एन्क्लेव,कृष्णा मार्केट झिलमिल कॉलोनी, सीबीडी ग्राउंड, एमटीएनएल ग्राउंड यमुना विहार, जेपीसी अस्पताल के पास, एमसीडी पार्किंग, सीएनजी पंप के पीछे डीडीए भूमि, हाथी घाट, आईटीओ, भोलापुर, सराय काले खां विद्युत पावर स्टेशन के पास, डी-8/4 के पास, भवानी मंदिर, डी-ब्लॉक ओखला फेज़-2, तुगलकाबाद काया माया मैदान के पास जाम लग सकता है।

दिल्ली में इन रास्तों पर लग सकता है जाम
इसके अलावा डीडीए पार्क सतपुला, चिराग दिल्ली नाला के निकट, पीएसी कैंप आली विहार घाट, जैन मंदिर सूरज कुंड रोड के पास डीडीए ग्राउंड, यूपी बिहार एकता महामंच छठ पूजा समिति, एच-ब्लॉक, मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे,डीडीए ग्राउंड सेक्टर ए-10 नरेला, गोल्फ कोर्स भलस्वा डेयरी के पास भलस्वा झील, मुनक नेहर हनुमान मंदिर बवाना के पास, होलंबी कलां, मेट्रो विहार फेज-2, ग्रीन आरडब्ल्यूए एच-ब्लॉक राम लीला मैदान जहांगीर पुरी, ए-ब्लॉक डीडीए पार्क सेक्टर-15 और 16 डिवाइडिंग रोड, मुनक नेहर सेक्टर-15 समेत अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने जाम लगने की आशंका है।

Related posts

Leave a Comment