लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी जिसे पूरा कराया जा रहा है : टिपरचंद शर्मा

फरीदाबाद : वार्ड 38 सुभाष कॉलोनी में करीब ₹8 लाख से बनने वाली कंक्रीट की सड़क के कार्य का आज हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पo मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने स्थानीय लोगों के हाथ नारियल तुड़वाकर शुभारंभ कराया।

बता दें कि यह सड़क बालाजी मंदिर से शुरू होकर कॉलोनी के बीच से गुजरेगी। सड़क के बनने से कॉलोनी वासियों की करीब 40 साल पुरानी समस्या दूर हो जाएगी. पंडित टिपर चंद शर्मा ने कहा कि यह लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी जिसे पूरा कराया जा रहा है और जल्द ही सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि बुद्धा सैनी ,पार्षद हरप्रसाद गोड़, दर्शन ठाकुर, लक्ष्मण  यादव, सुभाष सैनी, चौधरी खेमचंद, वीरेंद्र,कृष्ण पाल,  बाबूलाल वैष्णव, रमेश रावत सहित कॉलोनी वासी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment