अवैध इमिग्रेशन कराने वाली भारतीय ट्रैवल एजेंसियों पर ट्रंप का एक्शन, वीजा पर लगाए प्रतिबंध

अमेरिका में ट्रंप सरकार की वापसी के बाद से ही अवैध इमिग्रेशन को लेकर कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. पहले ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे अवैध नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया. इसके साथ ही कई नियमों में भी बदलाव किया. इस बीच अब एक बार फिर ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को भारतीय ट्रेवल एजेंसियों और एजेंटों को तगड़ा झटका दिया है. विदेश विभाग ने साफ कहा कि भारत में अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने वाली ट्रैवल एजेंसियों पर नकेल कसी जाएगी. इसके साथ ही बताया गया कि पिछले दिनों कई अधिकारियों और ऐसी एजेंसियों के मालिकों के वीजा पर रोक लगा दी गई है और आगे भी ऐसे ही कई और लोगों पर रोक लगाई जाएगी.

अमेरिका की कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिकी इमिग्रेशन नीति का मकसद सिर्फ विदेशी नागरिकों को गैरकानूनी इमिग्रेशन के खतरों से आगाह करना नहीं, बल्कि उन एजेंटों को भी जवाबदेह बनाना है जो इस कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में ऐसे कई एजेंटों पर नकेल कसनी तय है.

विदेश विभाग ने क्या कहा?
यह वीजा प्रतिबंध नीति वैश्विक स्तर पर लागू होती है और उन व्यक्तियों पर भी लागू होती है जो आमतौर पर वीज़ा वेवर प्रोग्राम के पात्र होते हैं. विदेश विभाग की तरफ से साफ कहा गया कि हमारी प्राथमिकता अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा है, इससे किसी भी तरीके का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी अवैध धंधे में शामिल हैं उन पर आने वाले समय में कार्रवाई होकर रहेगी. ट्रंप सरकार के आने के बाद से ही अवैध नागरिकों पर लगाम कसी जा रही है. उन्हें खोज-खोज कर अपने देश वापस भेजा जा रहा है. हालांकि भारत सरकार पहले ही अवैध नागरिकों के ऊपर अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है. ऐसे में तय की इस कार्रवाई में आने वाले दिनों में भारत सरकार का भी साथ मिल सकता है.

Related posts

Leave a Comment