दो लाख बच्चों को जिले में लगाया जाएगा कोरोना रोधी टीका

फरीदाबाद : बच्चों के अभिभावक कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ने के लिए जरूरी टीकाकरण का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। शनिवार रात्रि पीएम नरेन्द्र मोदी ने 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को भी टीका लगाने संबंधी घोषणा की, तो इससे अभिभावकों के चेहरों पर संतुष्टि के भाव नजर आए और अब वो नया साल शुरू होने की बाट जोह रहे हैं। इधर घोषणा होने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान चलाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से निजी विद्यालयों एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों की सूची मांगी गई है।स्वास्थ्य विभाग के स्कूल हेल्थ प्रोग्राम शाखा से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राजकीय विद्यालयों में 45 हजार के करीब बच्चों की आयु 15 से 18 वर्ष के बीच है। इसके अलावा जिले के निजी विद्यालयों में इस आयुवर्ग में करीब डेढ़ लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दो लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य मानकर चल रहा है।


विद्यालयों में भी लगेंगे शिविर

जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिले में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थानों और कई सार्वजनिक स्थानों पर स्थायी टीकाकरण शिविर लगाए हुए हैं। बच्चे यहां पर भी आकर टीका लगवा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग एवं विद्यालय प्रबंधकों के साथ बैठक करेगा और प्रत्येक विद्यालय में शिविर की तारीख तय करेगा। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक काउंसिलर भी नियुक्त किया जाएगा, जो बच्चों में टीकाकरण संबंधी भ्रांतियों को दूर करेगा।


फ्रंट लाइन वर्कर लगवाएंगे टीका

औद्योगिक जिले में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या करीब 15 हजार है। फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में स्वास्थ्य विभाग एवं निजी अस्पतालों का पैरा मेडिकल स्टाफ, नगर निगम, पुलिस, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अध्यापकों को फ्रंट लाइन वर्कर की सूची में शामिल किया है। इन्हें बूस्टर(प्रीकाशन) डोज लगाई जाएगी। वहीं गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 वर्ष व उससे अधिक आयु वालों को गंभीर संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए प्रीकाशन डोज लगाई जानी है। यह सभी स्थायी शिविरों में 10 जनवरी से टीका लगवा सकेंगे।


Related posts

Leave a Comment