आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात से राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की आठ कंपनियों को क्यों तैनात किया गया है? एसआरपीएफ के कमांडेंट, भचाऊ, तेजस पटेल ने बताया कि चुनाव आयोग (ईसी) के आदेश के मुताबिक, एसआरपीएफ की कंपनियां 13 जनवरी को दिल्ली पहुंच गई हैं.
केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उस पोस्ट में उन्होंने दिल्ली चुनाव के लिए एसआरपीएफ की तैनाती के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), सशस्त्र इकाई के कार्यालय की ओर से जारी एक परिपत्र शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा कि गुजरात पुलिस का यह आदेश पढ़ें. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल पूछा कि चुनाव आयोग ने दिल्ली से पंजाब पुलिस को हटाकर गुजरात पुलिस को तैनात कर दिया है. ये क्या हो रहा है? केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट उनके निजी सुरक्षा के लिए तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस बुलाए जाने के एक दिन बाद आई है, जिसे उन्होंने शुद्ध राजनीति बताया. उन्होंने कहा कि कम से कम निजी सुरक्षा और संरक्षा को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटाई गई
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देश के बाद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात राज्य पुलिस को वापस ले लिया गया है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी. अरविंद केजरीवाल को दी गई पंजाब पुलिस की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. बीजेपी और कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब पुलिस क्यों घूम रही है. इन सवालों के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से आपत्ति जताई गई. और बाद में पंजाब पुलिस दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से हटा दी गई. दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम प्रचार अभियान और दौरों के लिए पंजाब पुलिस की ओर से अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा दी जा रही थी.