कोरोनावायरस बढ़ने पर वैक्सीनेशन में आयी भारी कमी जानें क्या है वजह

भारत मे जहां कोरोना तेजी से फैल रहा है. इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जो काफी तेजी से चल रहा था वो धीमा पड़ता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ो को देखें तो कमी साफ दिखती है. भारत मे अब तक एक दिन में 43 लाख से ज्यादा से लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है. हालांकि अब इसमे काफी कमी देखी गई है. केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय हर दिन कोरोना के टीकाकरण का आंकड़ा जारी करता है.

इन आंकड़ो को देखें तो कोरोना टीकाकरण में पिछले कुछ दिनों में आई कमी साफ देखी जा सकती है.

5 मई को भारत में 19,55,733 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.

4 मई को 14,84,989 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.

3 मई को 17,08,390 वैक्सीन खुराक दिए गए.

1 मई को 18,26,219 वैक्सीन खुराक दी गई.

टीकाकरण अभियान के 105 वें दिन यानी 30 अप्रैल को 27,44,485 वैक्सीन डोज दी गई जिसमे दोनों डोज शामिल है.

29 अप्रैल को 22,24,548 वैक्सीन डोज दी गई.

28 अप्रैल को 21,93,281 वैक्सीन डोज दी गई.

27 अप्रैल को 25,56,182 वैक्सीन डोज दी गई.

22 अप्रैल को 31,47,782 वैक्सीन डोज दी गई.

वहीं 14 अप्रैल को टीकाकरण अभियान के 89वे दिन 33,13,848 वैक्सीन डोज दी गई.

इन आंकड़ो से साफ है की 27 अप्रैल तक औसत 25 लाख डोज़ दी जा रही थी. लेकिन इसके बाद इसमे कमी देखने को मिल रही है. हालात ये है 1 मई के बाद से टीकाकरण के आंकड़े 20 लाख से कम है जबकि 1 मई से 18 साल से 44 साल वालों के लिए भी टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद थी लेकिन इसके उलट कमी दर्ज की गई है.

इसके तीन कारण हो सकते है

  • पहला वैक्सीन की कमी. कुछ राज्यों में जैसे महाराष्ट्र में कुछ कुछ दिनों तक कुछ जगहों पर ये कहते हुए टीकाकरण बंद था कि टिके नही है. हालांकि केंद्र सरकार ने साफ किया कि सभी राज्यों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन दिए गए थे और भी बचे हुए है. वहीं राज्य सरकार अब वैक्सीन कंपनी से खरीद सकते है 18 से 44 साल वाले आयु वर्ग के लिए जबकि बाकी आयु वर्ग के लिए केंद्र देता रहेगा.
  • दूसरा कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बाहर निकलने में कमी या डर.
  • और तीसरा कई राज्यों में लॉकडाउन है लेकिन टीकाकरण के लिए छूट होने के बावजूद लोगों का नहीं जाना.

भारत मे अब तक 16,24,30,828 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमें 94,79,901 हैल्थकेयर और 1,36,49,661 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 63,52,975 हैल्थकेयर और 74,12,888 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,31,09,064 लोगों को पहली और 1,28,99,245 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 5,37,95,272 लोगों को पहली और 48,29,091 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के उम्र के 9,02,731 लोगों को कोरोना के टीके की पहली डोज दी जा चुकी है.

देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था. और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था.

Related posts

Leave a Comment