प्रेमिका ने कर ली दूसरे युवक से सगाई तो पहला प्रेमी 977 पन्नो के साथ पहुंच गया पुलिस थाने, 3 साल से चल रहा प्रेम प्रसंग

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अनोखा मामला आया है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दिया है। पुलिस अधिक्षक कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचे युवक ने बताया कि उसने तीन सालों में अपनी प्रेमिका के ऊपर 80 लाख रुपये खर्च किए हैं। अब प्रेमिका किसी और से शादी करने जा रही है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

3 सालों से चल रहा है प्रेम प्रसंग
युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दोनों के बीच 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान उसकी प्रेमिका ने 80 लाख रुपए कैश और गिफ्ट के तौर पर ठग लिए। युवक ने बताया कि दोनों ने महाकाल मंदिर में एक दूसरे से शादी करने का वादा किया था लेकिन अब उसकी प्रेमिका किसी और से शादी कर रही है। युवक ने कहा उसने किसी और से सगाई कर ली है और सगाई के बाद वीडियो कॉल भी किया है।

प्रेमिका ने रखा था शादी का प्रस्ताव
प्रेमी युवक का नाम विवेक शुक्ला है। उसने बताया कि डभौरा की रहने वाली एक युवती 2021 में उसके संपर्क में आई थी। इसके बाद दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। युवक ने बताया कि खुद उसकी प्रेमिका ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। इस दौरान वो दोनों एक बार महाकाल के दर्शन करने गए थे और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की कसम खाई थी।

युवक ने कहा कि तीन सालों में युवती ने कई बार पैसों की डिमांड की। जिसके बाद उसने प्रेमिका के खाते में 22 लाख रुपए जमा कराए। इसके आलावा जेवरात, मोबाइल और डायमंड रिंग की भी खरीद कर दी। इन सभी ट्रांजेक्शन का प्रूफ उसके पास है। प्रेमी युवक का कहना है इसी तरह से उसने अपनी प्रेमिका पर तकरीबन 80 लाख रुपए लूटा।

922 पन्नों का सूबत लेकर पहुंचा थाने
युवक ने प्रेमिका के खाते में कब कितना पैसा जमा कराया है इसके सारे प्रूफ उसेक पास हैं। उसने थाने में 922 पन्नों का सबूत दिया है। युवक ने बताया कि बीते दिनों उसकी प्रेमिका ने किसी औऱ से सगाई कर ली। सगाई करने का बाद उसने वीडियो कॉल किया और कहा कि परेशान मत होना। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा कि युवक ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। दूसरे पक्ष को सुनने के बाद मामले तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment