पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने सोशल मीडिया पर एक ख़ुशखबरी दी है. वो पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी हेजल कीच ने बेटे को जन्म दिया है. ये ख़बर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल चुकी है. सोशल मीडिया के यूज़र्स युवराज सिंह को बधाई दे रहे हैं. युवराज सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ऊपर वाले ने में हमें एक बेटे से नवाजा है. उन्होंने आगे लिखा कि, हम भगवान का शुक्र अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाएगा. इस पोस्ट पर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं.
हालांकि युवराज सिंह ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वे सभी उनकी प्राइवेसी की भी रेसपेक्ट करें. युवराज ने लिखा है कि हम भगवान को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं. आपको बता दें कि युवराज सिंह की शादी को पांच साल से भी ज्यादा समय हो चुका है. युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच एक बॉलीवुड एक्ट्रैस रही हैं.
इस ट्वीट को युवराज सिंह ने खुद अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. इसे अबतक 1 लाख से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने कमेंट्स किए हैं. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
buy stromectol pills Some guidelines recommend 2 grams of azithromycin for treatment of gonorrhoea, arguing that the higher dose will delay development of resistance