JNU में पीएचडी छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में 27 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने खंगाले एक हजार CCTV कैमरे

नई दिल्‍ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) की पीएचडी छात्रा (PhD Student) के साथ विश्वविद्यालय परिसर में छेड़छाड़ (Molestation) करने के आरोप में रविवार को 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी नशे में था और उसकी पहचान अक्षय दोलाई के रूप में की गई है. पश्चिम बंगाल का मूल निवासी दोलाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दक्षिण दिल्ली के मुनिरका में रहता है और भीकाजी कामा प्लेस में मोबाइल रिपेयरिंग की एक दुकान पर काम करता है.

पुलिस ने कहा कि जेएनयू परिसर और उसके आसपास लगे के एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण करने के बाद आरोपी की पहचान की गई और उसे पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि दोलाई को तब गिरफ्तार किया गया जब वह अपने किराये के घर में प्रवेश कर रहा था.

पुलिस के मुताबिक 17 जनवरी की सुबह आरोपी का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वह मायके चली गई. पुलिस ने बताया कि परेशान दोलाई ने शाम को शराब पी और अपने स्कूटर पर जेएनयू की ओर चल पड़ा.

पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय पहुंचने पर, उसने तीन लड़कियों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करते देखा और ‘बुरे इरादों’ के साथ उनका पीछा किया. पुलिस ने बताया कि हालांकि, तीनों अपने हॉस्टल के अंदर चली गईं. पुलिस ने कहा कि कुछ देर बाद उसने परिसर के अंदर पीएचडी छात्र को जॉगिंग करते देखा. पुलिस ने बताया कि जब छात्रा सुनसान जगह पर पहुंची तो दोलाई रुका और उससे छेड़छाड़ की.

पुलिस ने बताया कि छात्रा ने विरोध किया जिसके बाद हाथापाई हुई, जिसमें दोलाई के एक पैर में चोट लग गई. पुलिस ने बताया कि इसके बाद छात्रा ने अपना फोन निकाला और पुलिस को सूचना देने की धमकी दी. हालांकि, दोलाई ने फोन छीन लिया और फरार हो गया.

पुलिस के अनुसार, 17 जनवरी रात करीब 12.45 बजे वसंत कुंज नार्थ पुलिस थाने में जेएनयू के अंदर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा एसएचओ वसंत कुंज नॉर्थ और पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.

शर्मा ने कहा, ‘‘हमने प्रवेश द्वार पर रजिस्टरों की जांच की, लेकिन आरोपी या उसके वाहन से संबंधित कोई प्रविष्टि नहीं मिली. यह मुश्किल था और महिला भी सदमे में थी. हमने इलाके में एक हजार से अधिक सीसीटीवी स्कैन किए.”

पुलिस ने कहा कि जांच दल ने इलाके में सीसीटीवी की मदद से दोलाई द्वारा लिए गए मार्ग की मैपिंग की और पाया कि वह मुनिरका लौट गया है.

शर्मा ने कहा, ‘‘परिसर से निकलने के बाद, वह नेल्सन मंडेला मार्ग गया, लेकिन पुलिस पिकेट देखा और रिंग रोड की ओर मुड़ गया. हमारे पास उसकी गतिविधियों के फुटेज हैं. हमने उसकी पहचान की और फिर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.”

पुलिस ने बताया कि एक महिला के शील भंग का मामला वसंत कुंज नार्थ पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने छात्रा के फोन के साथ दोलाई का स्कूटर भी जब्त कर लिया है.

Related posts

Leave a Comment