MHA Banned WhatsApp Groups: देशभर में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर जारी बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. सरकारी सूत्रों से पता चला है कि गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) और अग्निवीर (Agniveers) पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुपों (WhatsApp Groups) पर आज प्रतिबंध लगाया है. कुछ दिन पहले इस योजना की घोषणा के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में इसके खिलाफ हिंसक विरोध के बीच यह कदम उठाया गया है.
सरकारी अधिकारियों ने कहा कि अग्निपथ योजना के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने के लिए सरकार द्वारा 35 व्हाट्सऐप ग्रुपों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, इन ग्रुपों के बारे में या उनके एडमिनिस्ट्रेटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है या नहीं, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है.
बता दें कि इससे पहले बीते दिने इस मामले में पटना के चार कोचिंग सेंटर्स पर साजिश करने के आरोप लगे थे. विरोध प्रदर्शन के बीच व्हाट्सएप चैट से पटना पुलिस को कई सबूत मिले जो गवाही दे रहे हैं कि छात्रों को उकसाया गया और अराजकता की स्थिति बनायी गयी. सबूतों में ये संकेत मिले कि राज्य में कोचिंग सेंटर्स की आगजनी और हिंसा को बढ़ावा देने में भूमिका हो सकती है. पटना ज़िला प्रशासन की ओर से अब तक 4 कोचिंग संस्थानों पर एफ़आईआर दर्ज की गई है. वहीं कुछ ऐसी ही चीजें उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों से भी पता चली है. इसी बीच गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अग्निपथ योजना और अग्निवीर पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुपों पर आज प्रतिबंध लगाया है.
नहीं वापस होगी योजना
बता दें कि, सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन (Protest) हो रहे हैं. कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हिंसक (Violence) हो गए और ट्रेनों में आग लगा दी गई. इस योजना को लेकर आज तीनों सेनाओं की तरफ से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई. जिसमें साफ कहा गया कि अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी. अब सेना में भर्ती (Army Recruitment) इसी योजना के तहत होगी.