‘आप’ विधायक पर ऑक्सीजन की जमाखोरी का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट ने किया तलब

नई दिल्ली: दिल्ली में ऑक्सीजन के लिए मचे हाहाकार के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन को तलब किया है. आप विधायक इमरान पर ऑक्सीजन की जमाखोरी करने और उसे लोगों में वितरित करने का आरोप लगा है. मामले में याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इमरान हुसैन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से भी इन आरोपों पर जवाब मांगा है.

कोर्ट के सवालों पर दिल्ली सरकार के अधिवक्ता राहुल मेहरा ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी करने वाला कोई भी हो किसी भी पार्टी से हो वो बख्शा नहीं जाएगा. गौतम गंभीर हों या इमरान हुसैन या किसी भी पार्टी का कोई भी शख्स हो, इससे फर्क नहीं पड़ता. मेहरा ने हाईकोर्ट को भरोसा दिया कि ऑक्सीजन, दवा या चिकित्सा उपकरण की जमाखोरी और कालाबाजारी करने में दोषी पाए गए सभी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मेहरा ने बेंच से कहा कि जमाखोरी करने वाला कोई भी हो, चाहे वह बीजेपी नेता गौतम गंभीर हों या ‘आप’ विधायक इमरान हुसैन अथवा कोई और, जमाखोरी में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related posts

Leave a Comment