कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन, 2 विदेशी पर्यटकों की मौत…

गुलमर्ग: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बुधवार को भयानक एवलांच यानी हिमस्खलन हुआ है. एक स्की रिसॉर्ट इसकी चपेट में आ गया. पुलिस के मुताबिक, हिमस्खलन में पोलैंड के दो टूरिस्ट की मौत हो गई है. एसएसपी बारामूला ने बताया कि हिमस्खलन की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जो अभी तक जारी है. अभी कहा नहीं जा सकता है कि बर्फ में कितने लोग दबे हैं. पुलिस के मुताबिक, अभी तक 19 लोगों को बचा लिया गया है.

बारामूला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एवलांच की चपेट में आए लोग हादसे के दौरान ढलान पर थे. एवलांच में मरने वाले दोनों पोलिश नागरिकों के शवों को मेडिको-लीगल प्रोसेस के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

एवंलाच के वक्त के वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग ढलान पर बैठकर बर्फ का लुत्फ उठा रहे थे. तभी हिमस्खलन होने लगता है. फिर अफरा-तफरी मच जाती है.

Related posts

Leave a Comment