दिल्ली में बादलों का बसेरा, आज भी बारिश के आसार, जानें- मौसम का पूरा हाल

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मानसून के पहुंचते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला गया है. आसमान में बादल छाए रहने और बीच-बीच में हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. इसकी वजह से गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं तापमान भी सामान्य से कम दर्ज हो रहा है. शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक गुरुवार से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 117 मिलीमीटर बारिश हुई है.

दूसरी तरफ शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 कम 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. शनिवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहने वाला है.

शनिवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?

  • दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 कम 23 और अधिकतम तापमान सामान्य से 5 कम 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
  • हवा में नमी का स्तर 84 से 93 प्रतिशत तक रहा.
  • दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है.
  • नोएडा में अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.

दिल्ली में ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है वायु प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 84 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 60, जबकि गुरुग्राम में ‘मध्यम’ श्रेणी में 134 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

Related posts

Leave a Comment