महिला सुरक्षा के संबंध में फरीदाबाद पुलिस की सराहनीय पहल

रात्रि में साधन ना मिलने की वजह से घर पहुंचने में असमर्थ महिलाओं को सुरक्षित घर पहुंच आएगी फरीदाबाद पुलिस

उक्त सुविधा लेने के लिए महिलाएं फरीदाबाद के पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9999150000
0129-2227200 7290010000 पर संपर्क कर घर पहुंचने के लिए के लिए ले सकती है पुलिस सहायता

फरीदाबाद:12नवम्बर, पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा महिला सुरक्षा के संबंध में एक सराहनीय पहल शुरूवात की है। महिला सुरक्षा के संबंध में यह एक अहम कदम है जिसके माध्यम से फरीदाबाद पुलिस द्वारा रात्रि के समय महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए पुलिस आयुक्त ने तीन नंबर जारी किए हैं जोकि इस प्रकार हैं:-

पुलिस कंट्रोल रूम: 9999150000;
पुलिस कंट्रोल रूम लैंडलाइन:0129-2227200
पुलिस कंट्रोल रूम सीनियर सिटीजन सेल: 7290010000

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा फरीदाबाद पुलिस का प्राथमिकता है जिसमें महिला विरुद्ध अपराध में शामिल अपराधियों की धरपकड़ करने के साथ-साथ अपराध घटित होने से पहले इस दिशा में कार्य करके अपराध को घटित होने से रोका जा सके। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त ने सराहनीय कदम उठाते हुए रात्रि के समय किसी कारणवश रास्ते में अटकी व असुरक्षित महसूस कर रही महिलाओं की सुरक्षा के लिए तीन नंबर जारी किए हैं। कई बार रात्रि के समय कामकाजी या दूसरे शहरों से फरीदाबाद आई महिलाएं या युवतियां परिवहन का साधन न मिलने के कारण रास्ते में अकेले खड़ी रहती हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं। यह महिलाएं उक्त दिए गए नंबर पर संपर्क करके पुलिस की मदद ले सकती हैं। सूचना मिलने पर महिला के आसपास गश्त कर रही पीसीआर या ईआरवी टीम महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके घर तक सुरक्षित छोड़कर आएगी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल की वजह से रात्रि के समय महिलाओं के साथ घटित होने वाली अपराधिक वारदातों पर भी अंकुश लगेगा और महिलाएं भी सुरक्षित महसूस करेंगी। उक्त दिए गए नंबर 24 घंटे एक्टिव रहते हैं और महिलाएं उक्त तीन नंबर में से किसी भी नंबर पर संपर्क करके मदद ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद पुलिस हमेशा से महिला सुरक्षा के संबंध में प्रयासरत रही है और आगे भी इसी प्रकार अपने प्रयास जारी रखकर शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

Related posts

Leave a Comment