स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाइ करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी से मोबाईल फोन व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में सचिन(20) व करण(23) का नाम शामिल है। दोनों आरोपी गांव सारन के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से डबुआ मण्डी रोंड एनआईटी से थाना कोतवाली के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ में वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व स्नैचिंग का मोबाईल फोन बरामद किया गया है। आरोपी करण पहले प्राइवेट वॉर्कशाप में काम करता है। आरोपी सचिन पर पहले भी 6 मामले चोरी व स्नैचिंग के दर्ज है। जिसमें थाना सारन,सेक्टर-58,डबुआ,मुजेसर,सेक्टर-7 में दर्ज है। आरोपी सचिन माननीय अदालत से जमानत पर है। दोनों आरोपी नशा करने के आदी है जो नशे की पूर्ती के लिए चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Related posts

Leave a Comment